खेत में मिले दो शव
नौरोजाबाद। थाना अंतर्गत कंचन खुली खदान से लगे खेत में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई, मिली जानकारी के अनुसार की एक हफ्ते से महिला और पुरुष दोनों अपने घर से लापता थे, महिला शादीशुदा थी एवं पुरुष की अभी शादी नहीं हुई थी, जिनकी पहचान परिजनों ने आकर की है। मृतको में महिला अमरवती पति धर्मपाल निवासी लेहंगी उम्र लगभग 35 वर्ष एवं पुरुष शिवप्रसाद पिता मंगल बैगा उम्र 27 वर्ष का है, प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शव ग्राम गहिरा टोला अंतर्गत नवसेमर निवासी कमला पाल कें खेत में मिले हैंं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं नौरोजाबाद पुलिस भी घटना स्थल पर पंहुची है, शव छह से सात दिन पुराना लग रहा है, खेत में पानी होने से शव पूरी तरह से फूल गए हैं, वहीं इस मामले में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है, घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की सूक्ष्मता से जांच के आदेश दिए गए हैं।