दो बालिका को किया परिजनों के हवाले

0

शहडोल। थाना जयसिंहनगर में 17 जनवरी को ग्राम छूदा निवासी द्वारा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04 दिसम्बर
को मेरी 16 साल की लडक़ी घर से बिना किसी को बतायें कहीं चली गयी है, जिसकी काफी पता तलाश करने पर भी
कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है, मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर
कहीं भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 363 ताहि. के अंतर्गत प्रकरण कायम कर अपहृता बालिका की दस्तयाबी हेतु
अथक प्रयास करते हुए 18 जनवरी को ग्राम मडेसुर थाना करेली जिला नरसिंहपुर से दस्तयाब कर अपहृत बालिका
को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र बागरी, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र सिंह,
आरक्षक उदय भान सिंह, शुभम एवं तुलसीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी प्रकार थाना अमलाई के अंतर्गत
पंजीबद्ध प्रकरण में भी अपहृत/गुमशुदा बालिका की ऑपरेशन मुस्कान में दस्तयाबी की गई। माननीय बाल
कल्याण समिति के समक्ष काउंसलिंग बाद सुपुर्दगी माता-पिता को की गई। तलाश में साइबर सेल के सहायक उप
निरीक्षक अमित दीक्षित व स्टॉफ, थाना अमलाई स्टॉफ सहायक उप पिरीक्षक महेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, प्रधान
आरक्षक पुष्पेन्द्र घोष, आरक्षक जयभान एवं महिला आरक्षक श्रुति सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed