दो घंटे की भारी बारिश :-सागर पुलिया में फंसी स्कूली बस जल भराव लोगों के लिए बना समस्या का सबब

दो घंटे की भारी बारिश :-सागर पुलिया में फंसी स्कूली बस जल भराव लोगों के लिए बना समस्या का सबब
देखे विडियो:-===
कटनी।। दो घंटे की जोरदार बारिश का असर कटनी नगर के शहरी इलाकों पर दिखने को मिला है. शहर की ज्यादातर सड़के जलमग्न हों गई जिसके कारण बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या हर साल बनती है, लेकिन जलभराव रोकने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती है। बारिश के मौसम में जलभराव नहीं होने के दावों की पोल भी खुल रही है। वहीं नगर के मिशन चौक स्थित सागर पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हों गईं जिसका एक वीडियो सामने आया है…जिसमें देखा जा सकता है कि जलमग्न पुलिया के बीचों बीच बच्चों से भरी स्कूल बस फंस गई…बारिश के चलते सागर रेलवे अंडर पास पुलिया में भरे पानी में स्कूली छात्रों को ले जा रही बस फसकर बंद हो गई। बस में बैठे हेल्पर और आसपास मौजूद लोगों और यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से बच्चों कों पानी से बाहर निकाला। स्कूली बस पानी में फसने के चलते बच्चों घवराने लगे थे। अंडर ब्रिज में बस उस समय फंसी जब स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए घर जाया जा रहा था। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या हर साल बनती है, लेकिन जलभराव रोकने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती है। बारिश के मौसम में जलभराव नहीं होने के दावों की पोल भी खुल रही है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। बारिश से हुए जलभराव ने नगर निगम की नाला सफाई व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है।