झिरिया गांव में आए बाघ के दो शावक, शावकों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित , वन विभाग की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर लगाए बेरीकेट्स
झिरिया गांव में आए बाघ के दो शावक, शावकों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित , वन विभाग की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर लगाए बेरीकेट्स
कटनी॥ जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत झिरिया गांव में रविवार को बाघ के दो शावक की जानकारी एक किसान की बाड़ी में होने की सूचना मिली, जानकारी जंगल में लगी आग की तरह पूरे ग्राम में फेल गई । शावकों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उस स्थान पर बेरीकेट लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया है, जहां पर दोनों शावक मौजूद हैं। इस संबंद्ध में सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों के होने से संभावना है कि बाघिन का मूवमेंट भी आसपास ही होगा। लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को उस स्थान पर आने जाने के लिए मना कर दिया है !
दोनों शावकों के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई।
इस संबन्ध में डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा ने बताया कि झिरिया गांव निवासी रामनरेश साहू के घर के पास बनी बाड़ी में बाघ के दो शावकों के आने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची है। दोनों शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ माह होने की संभावना है। शावक जहां पर हैं वहां पर बेरीकेटस लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। ग्रामीणों को उस ओर जाने से मना कर दिया गया है। झिरिया गांव का जंगल बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल से लगा हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि बाघ के शावक बांधवगढ़ से ही झिरिया के जंगल आए होंगे और फिर वहां से गांव की ओर आ गए हैं। शावकों के होने से बाघिन के भी आसपास होने की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शावकों की सुरक्षा की दृष्टी वन विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ।