टेरोटेरियल फाइट में गई दो बाघों की जान

0

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टेरोटेरियल फाइट में दो बाघों की मौत हो गई है। एक बाघ की मौत की जानकारी तो पार्क प्रबंधन ने मंगलवार की शाम को ही जारी कर दी थी, जबकि दूसरे बाघ की मौत की खबर बुधवार की सुबह सामने आई। खबर है कि मंगलवार को ही दोनों बाघों की मौत हो गई थी, लेकिन मामले पर पर्दा डाले रखने के लिए दोनों बाघों की मौत की खबर एक साथ जारी नहीं की गई। जानकारी के अनुसार बाघ का शव किला मार्ग पर पाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पी.के.वर्मा ने बताया कि गस्त के दौरान मंगलवार की सुबह बाघ का शव देखा गया था। गश्ती दल के कर्मचारियों ने इस बात की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया, जिसने आसपास का निरीक्षण किया। घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर पी.के.वर्मा ने बताया कि मृतक बाघ लगभग 7 वर्ष का था। बाघ के शव के निकट दूसरे बाघ के पद चिन्ह भी पाए गए हैं। मृत बाघ के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि दूसरे बाघ के साथ हुई मुठभेड़ में इस बाघ की मौत हुई है। शव का परीक्षण करने के पश्चात मौके पर ही शव दहन कर दिया गया। बताया गया है कि मौके पर वन विभाग के सभी अधिकारी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, एनटीसीए के प्रतिनिधि मौजूद थे। दूसरे बाघ का शव किला मार्ग से लगभग दो किलोमीटर दूर पाया गया है। बुधवार की सुबह गश्तीदल ने दूसरे बाघ के शव को भी देखा और इसकी सूचना पार्क प्रबंधन को दी गई। इसके बाद यह जानकारी सामने आई कि मरने वाला दूसरा बाघ वही है, जिसके साथ आपसी संघर्ष में एक दिन पहले एक बाघ की जान गई थी। दूसरे बाघ की मौत की पुष्टि तो पार्क प्रबंधन ने की है, लेकिन अभी बाघ के बारे में पूरा विवरण जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed