रेत का अवैध उत्खनन करते दो वाहनों जप्त
शहडोल। जैतपुर में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन हो रहा था जिसकी जानकारी वन विभाग को लगी, रेंजर सहित अमला मौके पर पहुंचा और रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो वाहनों को जप्त कर विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही की गई है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के कंसेड नाला में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन हो रहा था। जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतपुर को प्राप्त हुई और उन्होंने तत्काल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रेत परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा। उन्होंने उक्त वाहनों को विभागीय अभिरक्षा में विभाग के निमुंहा नाके में खड़ा कराया हुआ है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने इन वाहनों को पड़खुरी तिराहा (सांधा मोड़) पर पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4876 एवं सीजी 10 बीडी 9710 शामिल बताए गए हैं। वाहन स्वामियों में एक वाहन किसी दीपक शर्मा और एक अंकित शर्मा का होना बताया गया है। दूसरी ओर वाहन को किराए पर दिए होने की बात भी सामने आई है। राहुल सिंह शिकरवार रेंजर जैतपुर का कहना है कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वन परिक्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन हो रहा है मुखबिर की सूचना पर हम टीम के साथ वहां पहुंचे थे और दो वाहनों को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।