पनपथा बफर जोन के जगुवा बीट मे बाघ की दस्तक दो ग्रामीणों मे किया हमला, हाथियों की मदद से किया गया रेस्क्यू,बाघ को गाँव से जंगल की ओर भगाया

पनपथा बफर जोन के जगुवा बीट मे बाघ की दस्तक दो ग्रामीणों मे किया हमला, हाथियों की मदद से किया गया रेस्क्यू,बाघ को गाँव से जंगल की ओर भगाया
कटनी।। जिले के बरही के पनपथा बफर जोन के जगुवा बीट मे एक बाघ ने दस्तक दें दिया, बाघ के आ जाने से गाँव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई। बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया जिनका उपचार शासकीय जिला चिकित्सालय मे जारी हैं। वही बाघ के संबंध मे जानकारी प्राप्त होनें पर मौके पर पहुचे वन विभाग की टीम ने बाघ को भागने के लिए ताला से दो हाथी मगाया गया। जिससे हाथियों की मदद से लगभग चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफ़ी मस्कट के बाद बाघ को गाँव से जंगल की ओर भगाया गया। वन विभाग और हाथी दल के सदस्यों की बहादुरी और सूझबूझ से खतरनाक ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया गया ।