ब्रदीनारायण के दर्शन को रायपुर से सायकिल पर निकले त्यागी महाराज

श्री राम मंदिर के निर्माण तक अन्न ग्रहण एवं बाल न कटवाने का
लिया संकल्प
जयसिंहनगर। छत्तीसगढ़ रायपुर से इस संकल्प के साथ सायकल पर बद्रीनारायण दर्शन के लिये निकले परम रामभक्त संत शिरोमणि श्री रामदास त्यागी जी महाराज जिन्होने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का जब तक निर्माण नहीं हो जाता, तब तक अन्न न ग्रहण करने का संकल्प लिया है, साथ ही बाल न बनवाने का भी संकल्प लिया है। ऐसे महान् और पवित्र संकल्प वाले संत निश्चित ही जनकल्याण के लिये धरती पर आते हैं, जो अपना कार्य तो सम्पूर्ण जीव जाति के कल्याण के लिये कर जाते हैं, किन्तु कोई उन्हें पहचान नहीं पाते हैं, ऐसे ही संत श्री रामदास त्यागी जो कि विगत पाँच वर्षों से अपनी संकल्प पूर्ति का दृढ़ निश्चय किये हुये हैं, व वर्ष 2019 में बद्रीनारायण दर्शन के लिये सायकल यात्रा पर निकले थे।
पंचमुखी हनुमान में परिसर में किया विश्राम
संत श्री त्यागी जी विगत पाँच वर्षों से केवल फल का आहार करते हैं, किन्तु कभी उन्होंने किसी के समक्ष याचना नहीं की। श्री रामदास त्यागी जी अपनी संकल्प यात्रा के दौरान जयसिंहनगर थाना प्रांगण के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में 26 फरवरी की शाम विश्राम हेतु ठहरे थे, जिनका स्वागत सत्कार मंदिर के पुजारी लवकुश मिश्रा ने किया, जिनसे शनिवार 27 फरवरी,की सुबह मंदिर दर्शन के लिये गये, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय ने चर्चा की। परस्पर चर्चा में संत श्री त्यागी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण की सफल शुरुआत के लिये उनकी प्रशंसा की, साथ ही श्री मोदी के देशहित में किये जा रहे कार्यों को भी सराहा।