पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के परिप्रेक्ष्य में उड़ान कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित
पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के परिप्रेक्ष्य में उड़ान कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित
कटनी ॥ पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के परिप्रेक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चों को प्रभावी मार्गदर्शन देने तथा उनके पढ़ाई / लिखाई व कैरियर के संबंध में उचित दिशा निर्धारण हेतु गत दिवस पुलिस लाईन कटनी में “उड़ान कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम ” आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,विजय प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक , श्रीमती मोनिका तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद, रितेश कुमार शिव उप पुलिस अधीक्षक अजाक एवं श्रीमती लवली सोनी रक्षित निरीक्षक उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपने सपरिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के संबंध में महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित बातें बताई गई, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् “उल्लास समर कैंप का भी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा उद्घाटन किया गया। उक्त समर कैंप 1 मई से 15 जून तक लगातार 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक्स, डांस शास्त्रीय लोक नृत्य, मेहंदी, पार्लर, कराटे, जूडो, आर्ट्स एवं क्राफ्ट गतिविधियां आयोजित की गई हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा खेलों को जीवन में क्या महत्व है, के संबंध में विस्तृत चर्चा अपने उद्बोधन में बताई गई, साथ ही पुलिस परिवार के अधिक से अधिक बच्चों को उक्त समर कैंप में सम्मिलित होने हेतु कहा गया। उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में पुलिस एवं पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।