उधिया रेलवे फाटक 25 को स्थायी रूप से होगा बंद

शहडोल। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छादा सिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर क्र. 900/11-13 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके -70 उधिया फाटक को सुरक्षागत कारणों से 25 अक्टूबर सोमवार से सड़क यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था समपार संख्या 359 (पाराघाट फाटक) के लिए पास में ही किमी 701/23-25 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे तथा बीके 70 उधिया फाटक के लिए पास में ही किलोमीटर 900/12-14 पर बनाए गये लाइट रोड ओवरब्रिज से सड़क यातायात चालू रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से इस फाटक का बंद किया जाना अत्यंत आवश्यक था। इस फाटक में आये दिन पशु की कटकर मौत हो रही थी। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी, यह जानकारी दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने दी।