राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बालाघाट को हराकर उज्जैन फायनल में
राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बालाघाट को हराकर उज्जैन फायनल में
कटनी। आयुध निर्माणी स्टेडियम में जारी स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल मैच उज्जैन और कैमोर के मध्य खेला जाएगा। शिशिर मुखर्जी एवं राकेश शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बालाघाट को हराकर उज्जैन फायनल में तथा अनूपपुर को हराकर ओएफ ओल्ड एंड गोल्ड एवं कैमोर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में कैमोर 3-1 से फायनल में जगह बनाने में सफल रही। राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरूआत उज्जैन और बालाघाट के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच से हुई।जिसमें काफी कड़े प्रयासों के बाद हाफ टाइम से ठीक तीन मिनट पहले बालाघाट टीम की मध्य की दीवार माने जाने वाले सुधीर ने शानदार एक गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद आरंभ हुए मैच के सातवें मिनट में एक बार पुनः बालाघाट के राहुल ने राईट छोर से सेंध लगाते हुए एक और गोल उज्जैन को दाग दिया और टीम 2-0 से आगे बढ़ गई। इसके बाद पांच मिनट तक दोनों ओर से गोल दागने के सभी प्रयास तो विफल रहे लेकिन उज्जैन की टीम अब बालाघाट पर हावी हो चुकी थी। इस तरह मैच में एक के बाद एक महज तीन से चार मिनट के भीतर ही उज्जैन के अमन और जान ने लगातार एक-एक गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में उज्जैन ने बालाघाट को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसी तरह टूर्नामेंट में ड्रा रहे अनूपपुर एवं ओएफ ओल्ड एंड गोल्ड की टीम के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच एक बार पुनः खेला गया जिसमें दोनों ही टीम बराबरी पर रहीं और पेनाल्टी शूटआउट में ओएफ ओल्ड एंड गोल्ड ने अनूपपुर को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मुकाबले में कैमोर की टीम शुरू से हावी रही और हाफ टाइम तक तीन गोल ओएफ ओल्ड एंड गोल्ड को मार चुकी थी जबकि कैमोर के हाफ बैक की लापरवाही से ओएफ की टीम के सेंटर फारवर्ड चंद्र प्रकाश राय महज एक गोल ही दाग सके टूर्नामेंट में आयोजित मैच में मुख्य अतिथि खेल अधिकारी राजेश पण्डे एवं विशिष्ट अतिथि उत्पल चटर्जी-खेल सचिव सहित मनोज शर्मा, सत्यनारायण चौरसिया विनोद कंधी रजक,शुभ मिश्रा, कुशल मिश्रा रहे।