अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप

0

100 डायल ने घायल व्यक्तियों को ब्यौहारी अस्पताल मे भर्ती करवाया

शहडोल। स्तरीय पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 में मंगल-बुध की दरम्यानी रात 12.20 बजे सूचना मिली कि
थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत ब्यौहारी से बनसकुली रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकरा गई।
दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 व्यक्ति घायल हो गए, पुलिस सहायता की आवश्यकता है । सूचना मिलने पर तत्काल
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 स्टाफ ने घटना

स्थल पर पहुँचकर बताया कि ब्यौहारी से बनसकुली रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त
हो जाने से 5 घायल व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने एफआरव्ही वाहन से ले जाकर उपचार के लिए ब्यौहारी
अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों को समय पर उपचार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed