अनियंत्रित ट्रक जा भिड़ी विद्युत ट्रांसफार्मर से ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त

रामनारायण पान्डेय
जयसिंहनगर। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14/05/2021 को कन्या विद्यालय जयसिंहनगर के सामने, शहडोल से रीवा की ओर जा रहे 12 चक्का लांरी क्रमांक UP-70 ET-3245 चालक के लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पास स्थित ट्रांसफार्मर पर जा भिड़ा। गरीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि ट्रक के सामने का पोजीशन मौका ए वारदात पर जिस प्रकार है, लाकडाउन के कारण कोई भीड़ नहीं थी ,समय पर किसी का आवागमन नहीं था। अन्यथा यह हादसा जिस प्रकार मुख्य सड़क पर हुई है, पास गुजर रहे मुसाफिर के लिए खतरा हो सकता थाl. इसी के साथ ट्रांसफार्मर के समीप रखें गरीब के ठेले को भी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जबकि वहीं पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है, ट्रक चालक की लापरवाही के कारण कितनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता थाl ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण आज दिनांक लगभग 5 घंटे तक जन-सामान्य को बिजली का इंतजार करना पड़ा। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक थाना जयसिंहनगर हिरासत में है।