अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराया, दो की मौत, दर्जन भर हुए घायल 

0
मुण्डन कराकर लौटा रहा परिवार था परिवार 
शहडोल। 28 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि में करीब 01.30 बजे सीधी ब्यौहारी मार्ग ग्राम छक्ता पहडिय़ा के बीच तूफान गाड़ी MP18 ZB 1478 पेड़ से टक्कराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें सवार व्यक्तिय घायल हो गये एवं दो व्यक्तियों के मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय के मौके पर रवाना होकर घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो, चालक जितेन्द्र सिंह एवं सुखसेन सिंह मृत्यु  हो गई एवं अन्य शेष 12 लोगो घायल हो गये, घायलों में लालमन सिंह,धीरेन्द्र सिंह,मुन्नी सिंह गोंड़,सुरेन्द्र सिंह गोंड़,मुन्नी बाई गोंड़, शिवम सिंह गोंड़, हीराकली सिंह गोंड़, लडक़ी काव्या उम्र करीब ढ़ाई साल, राम प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह गोंड़, सरोज सिंह गोंड़, वैष्णवी सिंह गोंड़ उम्र करीब 10 वर्ष हैं। जिन्हे उपचार के लिए सी.एच.सी.जयसिंहनगर भेजे गये तथा मृतक उपरोक्त के प्रारम्भिक जांच उपरान्त मामला पंजीबद्घ कर जांच में लिया गया । जांच के दौरान उपलब्ध साक्ष्य से आरोपी चालक जितेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए,ताहि.एवं 184 एम.व्ही.एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस को सूचना बृजेन्द्र सिंह पिता चित्रसेन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तालीकला पोस्ट छक्ता थाना सीधी ने दी।
 रात्रि लगभग  02.00 बजे मृतक जितेन्द्र सिंह पिता चित्रभान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तालीकला पोस्ट छक्ता थाना सीधी की मौत रोड एक्सीडेन्ट सरई के पेड़ में वाहन चलाते समय टक्कराने के कारण आई, बृजेन्द्र ने बताया कि रात्रि में करीब 01 बजे अपने घर पर सो रहा था, उसी समय पर मेरे चाचा रामप्रताप सिंह का घटना स्थल से फोन आया की ग्राम छक्ता के गडऱा डोल तलाब के पास मैन रोड में सरई के पेड़ में वाहन तूफान टक्करा जाने से एक्सीडेन्ट हो गया है, जल्दी आओ तो मैं घटना सुनकर बाबा मान सिंह को बताया और मोटर सायकल से बाबा को लेकर मौके पर गया देखा तो वहाँ पर भिड़ लगी थी वाहन तूफान सरई के पेड़ में टक्करा गया है। आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुकी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बूचड़ो से मुण्डन संस्कार करने के कार्यक्रम कर्म खत्म उपरान्त वाहन तूफान मे सवार होकर वापस घर पहडिय़ा लौट रहे थे की यहाँ पर सरई के पेड़ से वाहन टक्करा गया है । वाहन जितेन्द्र सिंह चला रहा था  तथा उसके बगल में सुखसेन बैठा था, बाकी सवारी 10,12 लोग पीछे सवार थे । वाहन टक्कराने से आई चोटो के कारण जितेन्द्र चालक तथा सुखसेन सिंह के मौके पर मृत्यु हो गई है तथा 12 लोग बच्चो सहित घायल है।
 27 अक्टूबर को ग्राम पहडिय़ा के मृतक सुखसेन सिंह के भांजे का लडक़ी का मुण्डन संस्कार के कार्यक्रम में ग्राम बूचड़ो थाना ब्यौहारी ग्राम छक्ता के वाहन मालिक शोभनाथ सिंह के वाहन तूफान को बुकिंग कर मृतक के परिवार सहित गये थे, वीरभान ने बताया कि मुण्डन संस्कार कार्यमक्रम समाप्त के बाद ग्राम बूचड़ो से वापस अपने घर ग्राम पहडिय़ा पहुंच गया था । मृतक परिवार तूफान वाहन मे पीछे-पीछे आ रहे थे, मैं अपने घर में सो रहा था उसी समय रात्रि करीबन 02.30 बजे मेरा छोटा भाई राजभान सिंह मोबाईल से सूचना दिया कि जिस गाड़ी में मुण्डन संस्कार करने लाये थे । वही गाडी वापस घर जाते समय रास्ते में कही एक्सीडेन्ट हो गया है । घटना की बात मैं मृतक की पत्नी नामी बाई तथा अपने बुआ हीरा सिंह को बताया और बुआ हीरा को लेकर घटना स्थल ग्राम छक्ता गडऱा डोल तलाब के पास मेन रोड सरई के पास पहुंचा देखा तो वहाँ भीड़ लगी थी, मैनें पूछा कि कैसे घटना हुई तो बताये की गाड़ी सरई के पेड़ में टक्करा गई । मैं भी देखा तो वाहन तूफान सरई के पेड़ में टक्करा जाने से आगे का बोनट पेड़ में धस गया है । जो वाहन चालक जितेन्द्र सिंह तथा उसके बगल में बैठने वाला सुखसेन सिंह दोनो की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है। पीछे बैठने वाले करीब दस बारह लोग बच्चे सहित घायल है उन्हे बहुत चोटे लगी है तथा वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed