मास्क नही तो बात नही अभियान कें तहत लोगों कों दी जा रही है मास्क की अनिवार्यता की समझाइश
मास्क नही तो बात नही अभियान कें तहत लोगों कों दी जा रही है मास्क की अनिवार्यता की समझाइश
कटनी ॥ जिले में मास्क की अनिवार्यता के लिए मास्क नही तो बात नही सहित अन्य तरह कें कोरोना स्लोगन कें साथ लोगों कों कोरोना कें प्रति समझाइश देने का अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत शहर के भीड़ वाले इलाकों में अलग-अलग टीमों द्वारा मास्क की जांच की जा रही है.प्रदेश के अन्य शहरों की तरह कटनी जिले सहित शहर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में बुलाई गई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कटनी शहर में कई एहतियात बरतने का फैसला किया गया है. संक्रमण रोकने के लिए लोगों को मास्क लगाने प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मास्क नही तो बात नही अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाइश दी जा रही है और मास्क ना पहनने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है जिले भर में बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए कटनी जिले की प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. इसके तहत जहां मेले और स्विमिंग पूल जैसी चीजों पर तत्काल रोक लगा दी गई है, तो लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मास्क की अनिवार्यता के लिए रोको टोको अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत शहर के भीड़ वाले इलाकों में अलग-अलग टीमों द्वारा मास्क की जांच की जा रही है. मास्क को लेकर लोगों को समझाइश दी जा रही है और सौ रुपए का चालान भी काटा जा रहा है, अभियान का असर देखने भी मिल रहा है.
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिछक के निर्देश पर शुरू किए गए मास्क नही तो बात नही अभियान के तहत मास्क का उपयोग ना करने पर कटनी नगर निगम क्षेत्र के अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पहले दिन के अभियान में अलग-अलग इलाकों में लोगों द्वारा मास्क ना लगाने की स्थिति में चालानी कार्रवाई की गई है और समझाइश भी दी गई है!