मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में अब तक लगाए गए 250 शिविर, प्राप्त  74 फीसदी आवेदनों का हुआ निराकरण

0

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में अब तक लगाए गए 250 शिविर, प्राप्त  74 फीसदी आवेदनों का हुआ निराकरण
कटनी।। जिले में 11 दिसंबर 2024 से प्रारंभ कर 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर इस अभियान के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे है। इस अभियान के अंतर्गत 05  जनवरी  2025 तक जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 250 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। शिविर आयोजन के मामले मे कटनी जिला प्रदेश में अग्रणी है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 247 शिविर लगाए जाने हैं। जिले में आयोजित जनकल्याण शिविरों में रविवार 5 जनवरी की अवधि तक कुल 14 हजार 407 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 10 हजार 673 लगभग 74 फीसदी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इन शिविरों में रविवार 05 जनवरी  तक जनजातीय कार्य विभाग के 1, तकनीकी शिक्षा , कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के 6,  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के 17 , मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास विभाग के 6, सामान्य प्रशासन विभाग के 171,  पशुपालन एवं डेयरी विभाग के 501 ऊर्जा विभाग के 697,  किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के 745 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी तरह  सहकारिता विभाग के 36, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 81 , वित्त विभाग के 12, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 35, राजस्व विभाग के 1866, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 240, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के 310, परिवहन विभाग के 1721, श्रम विभाग संबल योजना/कर्मकार मण्डल के 3852 , सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 1363, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 2545 सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के 202 आवेदन  इस तरह  कुल 14 हजार 407 आवेदन प्राप्त हुए है। जनकल्याण शिविरों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पाने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 45 हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है तथा आमजनों से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed