सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दीक्षा प्रथम, दिव्या द्वितीय व रीना रही तीसरे स्थान पर
सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दीक्षा प्रथम, दिव्या द्वितीय व रीना रही तीसरे स्थान पर
♦
कटनी/रीठी।महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम एवं समाज मे जागरूकता, सक्रिय भागीदारी हेतु वातावरण बनाए जाने के उद्देश्य से रीठी थाना द्वारा रीठी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र व गिफ्ट भेंटकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा कार्ड शीट पर एक से बढ़कर एक चित्र उकेर गए। साथ ही रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव ने हाई स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को महिलाओ के अधिकार के बारे मे जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि सार्वजनिक स्थानो पर महिलाओ एवं बालिकाओ के साथ छेड़खानी करने वालो को रोकने-टोकने वाला व्यक्ति ही असली हीरो होता है। चित्रकला प्रतियोगिता मे रीठी हाई स्कूल मे अध्ययनरत कक्षा बारहवी की छात्रा दीक्षा लोधी ने प्रथम स्थान पाया व कक्षा बारहवी की दिव्या रैदास ने दूसरा तो वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा दसवी की रीना रही है। जिन्हे अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र व गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान पुलिस टीम निरीक्षक रोहित यादव, प्रधान आरक्षक जयचंद उईके, अर्चना गुप्ता, सुस्मिता उईके सहित प्रभारी प्राचार्य यूएस पटेल, शिक्षक नंदकुमार अग्रवाल, महाराज सिंह, यशपाल यादव सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था।