वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
कटनी।। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर कटनी में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दृष्टि से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड सहित अन्य न्यायाधीशगण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में अधिक संख्या में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तहसील न्यायालय परिसर ढीमरखेड़ा में भी श्री धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश राज कुमार भारके न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधा रोपण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।