अमरकंटक क्षेत्र को नगर परिषद ने नर्मदा महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ अमरकंटक श्रमदान कार्यक्रम व अपील । 

0

गिरीश राठौर

  अमरकंटक/  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ अमरकंटक श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर परिषद अमरकंटक के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , पार्षदों सहित निकाय के अधिकारी , कर्मचारियों के अलावा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आज 18 जनवरी दिन बुधवार को प्रथम दिवस कपिलधारा में पार्किंग स्थल , रोड़ , नाली, शॉपिंग कांप्लेक्स , रहवासी क्षेत्र , पर्वत जलाशय एरिया आदि क्षेत्रों में सभी के सहयोग से स्वक्षता अभियान चला कर सफाई की गई । नगर परिषद अमरकंटक की विशेष अपील है की नर्मदा महोत्सव के मद्देनजर स्वक्षता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर इसमें भाग लेकर परिश्रम कर स्वक्षता में श्रमदान प्रदान करे ।

आज सुबह कपिलधारा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से स्वक्षता अभियान चलाया गया जिसमे क्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर भाग लिए और अपना अमरकंटक स्वाक्ष बनाने में योगदान प्रदान कर श्रमदान दिया । इसी तरह नर्मदा महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ अमरकंटक श्रमदान में आगे आप आकर भाग ले सकते है । 19-01 2023 को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बांधा चौक से बस स्टेंड एरिया वैतरणी नाला तक , 20-01-2023 को दीन दयाल चौक से बाजार एरिया सर्किट हाउस तिराहा तक , 21-01-2023 को साप्ताहिक बाजार एरिया रामघाट वाहन पार्किंग स्थल तक , 22-01-2023 को कोटि तीर्थ घाट से नर्मदा मंदिर एरिया तक , 23-01-2023 को जैन मंदिर एरिया व मेला ग्राउंड तथा 24-01-2023 को माई की बगिया व सोन मूड़ा संपूर्ण एरिया । नगर परिषद के इंजीनियर देवल सिंह बघेल ने बताया की अमरकंटक नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर परिषद अमरकंटक को स्वच्छ बनाने हेतु नगर परिषद , स्थानीय नागरिकों से अपील करती है की सफाई अभियान/श्रमदान में सम्मिलित होकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , इंजीनियर देवल सिंह बघेल , सनत कुमार पांडेय , चैन सिंह मडलोई, मेघा सिंह , मदन सिंह , दिनेश सोनी , सफूर खान , बैजनाथ , शरूफ खान , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , शक्ति शरण पांडे , चुन्नू जैन , श्यामलाल सेन आदि जनप्रतिनिधि व वार्ड वासी नागरिकगण अपना श्रमदान प्रदान किए ।

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed