संबल योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 16 हितग्राहियों को 36 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का किया गया वितरण, चेक के माध्यम से दी गईं राशि, नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में आयोजित हुआ स्थानीय कार्यक्रम

संबल योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 16 हितग्राहियों को 36 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का किया गया वितरण, चेक के माध्यम से दी गईं राशि, नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में आयोजित हुआ स्थानीय कार्यक्रम
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर धार जिले से संबल योजना के तहत 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में आयोजित किया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में संबल योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 16 हितग्राहियों को 36 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं। उक्त कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित कर्मचारी एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।