महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना का मुख्य कार्यक्रम द्बारका भवन मे आयोजित ,45वार्डों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक क्लिक में लाडली बहनों के खाते में अंतरित की राशि,महापौर ने भेंट की श्रृंगार सामग्री
महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना का मुख्य कार्यक्रम द्बारका भवन मे आयोजित ,45वार्डों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक क्लिक में लाडली बहनों के खाते में अंतरित की राशि,महापौर ने भेंट की श्रृंगार सामग्री
कटनी। नगर पालिक निगम सीमा के सभी 45 वार्डों में महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अंतरित की गई राशि का हजारों हितग्राहियों को लाईव प्रसारण दिखाया गया। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेन्टर भोपाल से मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का द्वारका भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। द्वारका भवन में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, अध्यक्ष विकास प्राधिकरण पीताम्बर टोपनानी , भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, भाजपा महामंत्री सुनील उपाध्याय ,निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं व लाड़ली बहनाओं की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार दो सौ पचास रुपए की राशि अंतरित की गई। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महिला हितग्राहियों को श्रृंगार सामग्री भेंट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने शासन द्वारा प्रदाय की गई राशि को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव का अभिवादन किया।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेन्टर भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रात:11 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत सभी 45 वार्डों के चिन्हित स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया।सभी वार्डों में हजारों लोगों ने लाडली बहना योजना का कार्यक्रम देखा व सुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा महिलाओं को उनके आत्म स्वावलंबन एवं समाज में उनकी प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।