अज्ञात ट्रक चालक ने वाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
अज्ञात ट्रक चालक ने वाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पटौंहा के समीप की घटना, वाइक सवार को आई चोट
रीठी-कटनी।।रीठी-कटनी मार्ग पर पटौंहा के समीप रविवार दोपहर लगभग तीन बजे एक बाइक सवार युवक अज्ञात ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बिजयराघवगड़ के भैंसवाही निवासी दनिश भट्टर पिता रम्मू भट्टर रीठी थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया गांव के पास डेरा बनाकर रहते है और वहां से झाड़ू बेचने का धंधा करता है। बताया गया कि रीठी-बड़गांव में बाइक से झाड़ू बेजकर दनिश वापस अपने डेरा जमुनिया जा रहा था। तभी पटौंहा गांव के समीप तेज रफ्तार भाग रहा एक अज्ञात ट्रक ने दनिश की बाइक पर जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे दनिश को गंभीर चोट आ गयी। जिसे रीठी के अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक उपस्थित न होने के कारण जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दर्द से तड़फ रहे घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए राहगीरो द्वारा डायल 100 व 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई, लेकिन दोनो ही वाहन मौके पर नही पहुंचे। जिसके बाद रहगीरो द्वारा निजी वाहन से घायल को रीठी अस्पताल पहुंचाया गया।