रीठी रेल्वे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में चढा़ अज्ञात युवक, हाइईवोल्टेज करंट के संपर्क में आते ही लगी आग, मौतशनिवार सुबह 7:30 बजे की घटना,जांच में जुटी पुलिस व रेल्वे प्रबंधन
रीठी रेल्वे स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में चढा़ अज्ञात युवक, हाइईवोल्टेज करंट के संपर्क में आते ही लगी आग, मौतशनिवार सुबह 7:30 बजे की घटना,जांच में जुटी पुलिस व रेल्वे प्रबंधन*
रीठी/कटनी। शनिवार को सुबह रीठी रेल्वे स्टेशन में समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक रीठी रेल्वे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ गया। इंजन के ऊपर से गुजरी हाईवोल्टेज करंट की रात पर टकराते ही युवक के शरीर में आग लग गई। जिससे पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पश्चिम मध्य रेल के कटनी बीना रेल खंड के रीठी रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन में अज्ञात युवक ने इंजन के ऊपर चढकर हाई वोल्टेज की विद्युत सप्लाई के सम्पर्क में आकर अपनी जान गवा दी। म्रतक की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मरने वाला व्यक्ति कहां का है, कौन है , हात्मघाती कदम क्यों उठाया।रेलवे इंजन के ड्राइवर अशोक सिंह ने बताया कि ट्रेन दमोह से बिलासपुर की ओर जा रही थी तभी रीठी स्टेशन में हाल्टिंग करने के लिए खड़ी हुई थी। घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है जब दमोह से बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन रीठी स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तभी कुछ ही देर बाद ट्रेन के ऊपर स्पार्किंग की आवाज सुनते ही लोको ड्राइवर ने देखा तो युवक जलता हुआ नजर आया जिसकी सूचना लोको पायलट ने तत्काल रीठी स्टेशन में स्टेशन मास्टर को दी। कटनी से पहुँची जीआरपी पुलिस ने इंजन के ऊपर से लाश को उतारकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले को जांच मे लिया है।