केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma के नेतृत्व में हुए रोड शो में मिला  अपार जनसमर्थन, ज्योति दीक्षित के लिए कि वोट की अपील फूल बरसाकर किया गया स्वागत

0

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma के नेतृत्व में हुए रोड शो में मिला  अपार जनसमर्थन, ज्योति दीक्षित के लिए कि वोट की अपील फूल बरसाकर किया गया स्वागत 

कटनी ॥ नगर निगम चुनाव का शोरगुल कुछ दिनों बाद थम जाएगा। इससे पहले मुख्य राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा की महापौर पद की उम्मीदवार ज्योति दीक्षित के समर्थन में भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित केंद्रीय मंत्री द्वय ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा। इन नेताओं ने एक के बाद एक पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन रोड शो और बाईक रैली किया। श्री सिंधिया के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विशाल वाहन रैली में जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की। कटनी की सड़कों पर आज सुबह से पूरा माहौल केशरिया नजर आ रहा था। बाईक रैली जैसे-जैसे उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर से होकर शहर की गलियों में आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा था। सड़क के दोनों ओर पार्षद पद के उम्मीदवारों ने मंच सजाए थे। इन मंचों से केंद्रीय मंत्री द्वय ज्योतिरादित्य सिंधिया और नेताओं का फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा था। बाईक रैली रोड शो आजाद चौक में आभार प्रदर्शन के साथ समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत की अपील से सजी कटनी शहर मे भाजपा ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। श्री सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी थे। बाबा नारायण शाह द्वारा पहूंचे केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष की भव्य आगवानी जिला अध्यक्ष रामरतन पायल विधायक संजय पाठक विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडे तथा अन्य भाजपा नेताओं ने की। युवा मोर्चे के सैकड़ों कार्यकर्ता जयघोषों तथा विशाल भाजपा एवं केशरिया झंडे के साथ अभिवादन किया । कार से वाहन रैली माधवनगर पहुंची जहां व्यपारियों तथा सिंधी समाज की ओर से श्री सिंधिया एवं श्री शर्मा का अभतपूर्व स्वागत किया गया। कटनी में ज्योति दीक्षित को महापौर बनाने तथा सभी 45 वार्डों में भाजपा पार्षद को विजयी बनाने की अपील करते हुए यह वाहन रैली का काफिला माधवनगर से बरगवां तथा मिशन चौक पहुंचा जहां अल्प संख्यक मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों ने ज्योतिरादित्य व वीडी शर्मा का शानदार स्वागत किया। मिशन चौक से यह विशाल वाहन रैली कचहरी चौक होती हुई गणेश चौक फिर शहर के मुख्य मार्ग में अभिवादन के लिए दिलबहार चौक से प्रारम्भ हुई।शहर की सड़क सुभाष चौक से लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग पुरानी बस्ती होती हुई वाहन रैली में अनेक जगह स्थानीय आम नागरिकों ने श्री सिंधिया एवं श्री शर्मा का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया उससे अभिभूत होकर श्री सिंधिया ने आजाद चौक में अपने संक्षिप्त उदबोधन में कटनी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए ज्योति दीक्षित के लिए आशीर्वाद मांगा। रैली में हजारों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान विधायक संजय पाठक स्वयं वाहन चलाते हुए व्यवस्था सम्भाले हुए थे। आजाद चौक में रैली का आभार प्रदर्शन के साथ समापन हुआ। भाजयुमो की बाइक रैली मे ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए, बाईक रैली रोड़ शो का प्रारंभ बाबा नारायण शाह गेट से प्रारंभ होकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से माधवनगर मेन बाजार से बॉम्बे होटल चौराहा में चौपाल सभा, ADM लाइन होते हुए ग्राम पंचायत चौराहा, शांतिनगर मुख्य मार्ग से होती हुई माधवनगर गेट पहुंची।  बरगवां से मिशन चौक थाना तिराहा, स्टेट बैंक चौक, कचहरी चौक, गणेश चौक से दिलबहार चौक पहुंचकर मुख्य बाइक रैली के रूप में परिवर्तित होकर सुभाष चौक, सराफा बाजार, शेर चौक, पुरानी बस्ती से आजाद चौक में जनता जनार्दन का अभिवादन कर संपन्न हुई । आयोजित इस रैली रोड़ शो मे भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडे एवं समस्त भाजपाजनों भाजपा की महापौर प्रत्याशी एवं वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के विजय संकल्प के साथ उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed