जनपद पंचायत कटनी मे अनोखा प्रदर्शन: आंदोलनकारियों ने भैंस के सामने बजाई बीन, मांगों की अनदेखी को दर्शाया, मंत्री पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास तथा उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमेप, मध्य प्रदेश शासन भोपाल को की शिकायत कार्यवाही कि की मांग

0

जनपद पंचायत कटनी मे अनोखा प्रदर्शन:
आंदोलनकारियों ने भैंस के सामने बजाई बीन, मांगों की अनदेखी को दर्शाया, मंत्री पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास तथा उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमेप, मध्य प्रदेश शासन भोपाल को की शिकायत कार्यवाही कि की मांग
ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में सहायक इंजीनियर द्वारा कूटरचित तरीके से निरंतर की जा रही धांधली एवं अध्यक्ष के अशिक्षित होने का गलत फायदा उठाकर किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन
कटनी।। मध्य प्रदेश के कटनी जिले मे कार्यालय जनपद पंचायत कटनी में ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में सहायक इंजीनियर द्वारा कुटरचित तरीके से निरंतर की जा रही धांधली जिसमे पंचायत में तो निर्माण कार्य हुआ पर उनकी गुणवत्ता में कमी पाई गई एवं अन्य पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई के नेतृत्व में अन्य जनपद सदस्यों के द्वारा सहायक इंजीनियर एसके खर्द की निलंबन की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलनकारियों ने अनोखा और चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। पंचायत के निर्माण कार्यों में योजनाबद्ध तरीके से निरंतर धांधली किये जाने के कारण सहायक इंजानियर एस के खर्द के निलंबन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों ने इस बार जनपद सीईओ का प्रतीक भैंस को बना लिया। आंदोलनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाते हुए ” पंचायत का भ्रष्टाचार छिपाते हैं जनपद CEO कहलाते हैं” की कहावत को चरितार्थ किया। उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष गीताबाई सहित अन्य
आंदोलनकारियों का कहना था कि सहायक यंत्री श्री खर्द द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में योजना तरीके से निरंतर धांधली की जा रही है. जिस पर जनपद कटनी की सामान्य सभा बैठक में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवं कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया। लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं होनें से जनपद सदस्यों में रोस व प्रशासन के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है। जनपद अध्यक्ष का कहना है कि पंचायतों में निर्माण कार्य हुआ है, उसकी गुणवता में कमी थी. जॉच के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को पत्र लिखा गया उन्होने जांच टीम में सहायक यंत्री श्री खर्द को जांच अधिकारी बनाया परन्तु आज दिनांक तक जितनी भी जॉच श्री खर्द के द्वारा की गई सभी जांच सही पाये जाने की मौखिक सूचना दी गईं जिसके बाद जनपद अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मौखिक जांच रिपोर्ट गलत दी गई है। जनपद अध्यक्ष नें
नें जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट मांगे जाने पर उसे गुप्त दस्तावेज बताकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति लेनी की बात कही गईं। जनपद अध्यक्ष गीता बाई नें शिकायत मे उल्लेख किया है कि उनके अशिक्षित होने का गलत फायदा उठाकर कूटरचित तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी जांच होना चाहिए.शिकायत मे उल्लेख किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जनपद कर्मचारियों का मेरे प्रति उदासीन रवैया स्वयं दर्शाता है कि मेरी आंखों में धूल झोककर मेरे खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है. उन्होंने पमध्यप्रदेश शासन सहित स्थानीय प्रसासन को पत्रचार कर पत्र के प्रति गंभीरता से अवलोकन कर कार्रवाई की मांग की है. एवं विभागीय अनीयताओं के लिए जनपद के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है. जनपद अध्यक्ष गीता बाई नें न्यायहित में दस्तावेजों की जांच करते हुए सहायक यंत्री खर्द को निलंबित कर किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गईं है.।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed