संयुक्त मोर्चा ने आज जनपद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर कर रहे कलम बंद आंदोलन
शहडोल। जिले के गोहपारू ब्लॉक में संयुक्त मोर्चा द्वारा जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह को कलम बंद आंदोलन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, पूरे प्रदेश में इस समय ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर उतर गए हैं, जिससे जगह-जगह ग्राम पंचायतों में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है और ग्राम का विकास लगभग सो गया है, कहीं पर पानी की समस्या तो, कहीं पर सड़क की और इसके बावजूद स्कूल खुलने वाले दिनों में समग्र आईडी से लेकर अन्य मूलभूत कागजातों के लिए जगह-जगह ग्रामीण भटक रहे हैं, लेकिन अपनी मांगों पर अडिग रूप से खड़े होकर संयुक्त मोर्चा ने कलम बंद हड़ताल की ओर कदम बढ़ा लिया है।
चुने गये अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
गोहपारू ब्लॉक के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की बैठक गत दिवस 19 जुलाई को बुलाई गई, जिसमें जनपद पंचायत गोहपारू के सभागार में आयोजित की गई, विभिन्न विभागों के उपस्थित कर्मचारी सचिव, रोजगार सहायक द्वारा ददन सिंह सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया एवं ग्राम रोजगार सहायक राम मनोहर अहिरवार को उपाध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारिणी हुई गठित
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने अपने हड़ताल प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और सतत प्रक्रिया में रखने के लिए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी का भी गठन किया है, कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में आर.पी. तिवारी उपयंत्री को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, श्रीमती रानी महोबिया एपीओ को सचिव, सा. वि. वि. संयुक्त मोर्चा ओ.पी . शुक्ला एवं श्रीमती किरण प्रसाद स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास के संयुक्त मोर्चा का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया। राजेंद्र पटेल डाटा एंट्री ऑपरेटर को सदस्य सचिव बनाया गया पुष्पेंद्र निगम ग्रामीण रोजगार सहायक गोहपारू को ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया, ओ.पी. शुक्ला विकासखंड समन्वयक को सचिव के साथ-साथ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, प्रदीप सिंह बघेल सचिव ग्राम रोजगार सहायक को संयुक्त मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया गया, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा को संयुक्त मोर्चा का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया साथ में लालू सिंह को सह प्रवक्ता एवं प्रदीप तिवारी ग्राम रोजगार सहायक को सहायक प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
सर्वसम्मति से निर्णय पारित
कलम बंद हड़ताल को नियमित रूप देने के लिए और जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रखने के लिए ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संघ जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत समस्त संघ के सदस्यों द्वारा अलग-अलग अपनी मांग रखी गई, जिसे ब्लॉक संघ के मांग पत्र में सम्मिलित कर उक्त ज्ञापन को जिला कार्यकारिणी को प्रेषित किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से सभी सदस्यों द्वारा मान्य किया गया, संयुक्त मोर्चा में प्रमुख रूप से शंकर सिंह, गणेश सिंह , इंजीनियर दिनेश सारीवान उपस्थित रहे और आगे की कार्यप्रणाली को किस तरह सुचारू रूप से व्यवस्थित करना है, उन पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।