संयुक्त मोर्चा संघ ने अर्धनग्न होकर किया धरना प्रदर्शन

0

पंचायतों में ताले लगने से विकास हो रहे प्रभावित

शहडोल। संयुक्त मोर्चा संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल जारी किए हुए हैं, लगातार किसी ना किसी तरीके से प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी बात रख रहे हैं, इसी तर्ज पर गोहपारू ब्लॉक के संयुक्त मोर्चा संघ के अध्यक्ष ददन सिंह, उपाध्यक्ष राम मनोहर अहिरवार के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा ब्लॉक गोहपारू ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को जल्द पूरा करवाए जाने को लेकर दिल्ली तक का सफर तय करने की बात कही है। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लगातार संयुक्त मोर्चा में जुड़े हुए ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक एवं इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक स्थल पर एकत्रित हो रहे हैं और सहमति के साथ अपने बनाए गए कार्यकारिणी सदस्य पर रोजाना नए-नए तरीकों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जो फैसले लिए जा रहे हैं, उस पर सभी सदस्य मिलकर अमल भी कर रहे हैं, निश्चित रूप से बड़े दिनों बाद विशाल रूप में इस हड़ताल को अंजाम दिया जा रहा है।
पंचायतों में लगे ताले
ग्राम पंचायत क्षेत्रों की विकास थम सा गया है, वहीं मनरेगा से जुड़े मजदूरों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है साथ ही नरेगा के भुगतान रुकने से कई जगह जनप्रतिनिधि अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं , क्योंकि बगैर सचिव के किसी भी निर्माण कार्य का होना असंभव है, इन सबके बगैर जनप्रतिनिधियों का ग्राम पंचायतों को संभालना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है, कई ग्राम पंचायतों में तो यह स्थिति है कि सचिव के न रहने से ताला भी लग गए हैं।
तंबू गाड़ कर हो रही लड़ाई
जुलाई के महीने में स्कूल खुलने से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए समग्र आईडी बनवाने की विशेष जरूरत आन पड़ी है। इसके बावजूद भी कोई व्यवस्था न होने के कारण कई बच्चों के एडमिशन तक रुके हुए हैं, लेकिन अपनी मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के समस्त टीम नया फैसला किया है कि जब तक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी, तब तक हड़ताल को खत्म नहीं किया जाएगा, बताया गया कि आने वाले 5 अगस्त को संयुक्त मोर्चा के विभिन्न विभिन्न ब्लॉकों से जुड़े हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी दिल्ली तक का सफर करने से नहीं सकेगी और समय आने पर दिल्ली में तंबू गाड़ कर अपने अधिकारों की लड़ाई चालू रहेगी।
यह रहे मौजूद
संयुक्त मोर्चा की टीम में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ब्लॉक इकाई गोहपारू के अध्यक्ष ददन सिंह, उपाध्यक्ष राम मनोहर अहिरवार, कोषाध्यक्ष आर.पी. तिवारी उपयंत्री, सचिव रानी महोबिया एपीओ, ओ.पी. शुक्ला, किरण प्रसाद, राजेंद्र पटेल ,पुष्पेंद्र निगम, प्रदीप सिंह बघेल, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, लालू सिंह, प्रदीप तिवारी, उपयंत्री दिनेश सारीवान, दशरथ सिंह, सुजीत सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश तिवारी, गुलाब दास गुप्ता, पूरन सिंह, शंकर सिंह, गणेश सिंह, प्रकाश गुप्ता, आशीष, अंगद सिंह, चंद्र प्रताप द्विवेदी, राम शरण जायसवाल, राजेश साहू, चंद्रशेखर सिंह, मंगल यादव, सत्य दीन गुप्ता, मुन्नी सिंह, देवकली सिंह, बाई सिंह, सहित संयुक्त मोर्चा के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed