महामारी से मरे सूअर एवं नगरनिगम द्वारा मरवाये गए सुअरो का सर्वे करवाने संयुक्त किसान मोर्चा ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

महामारी से मरे सूअर एवं नगरनिगम द्वारा मरवाये गए सुअरो का सर्वे करवाने संयुक्त किसान मोर्चा ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कटनी ॥ संयुक्त किसान मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ऐके खान किसान संघर्ष सिमिति के नेतृत्व मे आज सूअर पालको के द्वारा कटनी नगर निगम आयुक्त को महामारी से मरे सूअर एवं नगरनिगम द्वारा मरवाये गए सुअरो का सर्वे करवाने एवं बचे बीमार सुअरो का इलाज करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा। इस दौरान उन्होने कहा की सूअर पालकों के सपूर्ण जिले में महामारी से सूअर मर गए है जिससे सूअर पालको को भूखो मरने की नोवत आ गई है । सूअर पालक बसोर समाज और चक्रवर्ती समाज के है जो की गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन करते है । नगर निगम सीमा अनतरगर्त सुअरो को शासन के निर्देशानुअसर नगरनिगम द्वारा सुअरो को मरवाया तो गया है लेकिन सर्वे नहीं कराया गया है जो विधिसंगत और विधान के अनुरूप नहीं है । सूअर पालकों ने मांग की हैः कि तत्काल सर्वे कराया जाये एवं सूची सरकार को अवगत कराई जाये जिससे गरीबो को विधि अनुसार मुआवजा मिल सके। उल्लेखित है कि अफ्रीकन स्वाइनफ्लू को शासन द्वारा महामारी घोषित किया गया था जिसके बाद चिन्हित सूअरों कों मारने की करवाई नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई थी । लेकिन दुर्भाग्य है की टीकाकरण की ” व्यवस्था आज दिनांक तक नहीं की गई है। सूअर पालकों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा मांग की है कि बचे हुए सूअरों का इलाज कराया जाए और टीकाकरण करा कर बचे हुए सुअरों का इलाज कराया जाये। ज्ञापन सोते जाने के दौरान सुअर पलकों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed