निजी वाहन में अज्ञात तत्वों ने लगाई आग

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री व कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष साबिर हुसैन बबलू भाई के गैरेज में खड़ी नई बोलोनो कार गाड़ी नंबर एमपी 65 टी 0951 जोकि भालूमाड़ा के तीन नंबर स्थित ट्रांसफार्मर के पास गैरेज में खडी थी जिससे अज्ञात तत्वों द्वारा गैरेज की छत में लगे शेड को तोडकर अंदर खड़े वाहन में आग लगा दी गई। जब सोमवार की सुबह साबिर हुसैन ने अपनी गाड़ी की तरफ गए तो वह देखकर हतप्रभ रह गए जिसकी सूचना पहले फायर ब्रिग्रेड को दी गयी, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया गया। घटना की सूचना भालूमाडा पुलिस को दे दी गयी है। विदित होकि जमुना कोतमा क्षेत्र में वर्तमान कुछ सालों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है आम जनता ने पुलिस प्रशासन से मांग है कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले को शीघ्र पकड़कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि आम आदमी अमन चैन की जिंदगी जी सकें।