प्रधानमंत्री के शहडोल आगमन की अभूतपूर्व तैयारियां पूर्ण : सांसद
शहडोल। 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल आगमन हो रहा है, इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हेमाद्री सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन ऐतिहासिक हो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि यह आदिवासी अंचल के लिए सौभाग्य की बात है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे मार्गदर्शक माननीय नरेंद्र मोदी जी शहडोल धरा पर पधार रहे हैं, कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण का कार्यक्रम शहडोल के बुढार विकासखंड अंतर्गत लालपुर हवाई अड्डे में किया जाएगा।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन और उर्वरक मनसुख मंडपिया भी उपस्थित रहेंगे, वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य श्रीमती रेणुका सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री जनजाति कार्य एवं जल शक्ति विशेश्वर टू डू तथा प्रभु राम चौधरी मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्य प्रदेश सरकार, विश्वास सारंग मंत्री चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश सरकार, रामकिशोर कावरे राज्यमंत्री आयुष मध्य प्रदेश सरकार और सुश्री मीना सिंह मंडावे मंत्री जनजातीय कार्य मध्य प्रदेश सरकार इस दौरान मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
उक्त कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, प्रधानमंत्री लालपुर के कार्यक्रम के साथ ही आदिवासी बाहुल्य ग्राम पकरिया के जल्दी टोला भी पहुंचेंगे, यहां पर आदिवासी भाई बहनों के साथ संवाद करेंगे और उन्हीं के साथ भोजन ग्रहण भी करेंगे, श्रीमती सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर आदिवासी समुदाय काफी उत्साहित है और उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी हैं, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के खाने से लेकर उनके पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी आदिवासी समुदाय की परंपरा से की गई है और वहां पर आदिवासी लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा, श्रीमती सिंह ने आम जनों से अपील की कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।