शांतिप्रिय कोटा क्षेत्र में सामुदायिक भवन उद्घाटन को लेकर अशांति, बाहरी तत्वों पर कार्रवाई की मांग
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
बिलासपुर (छ.ग.) – कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बाहरी एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। विधायक के अनुसार, कोटा एक शांतिप्रिय और धार्मिक क्षेत्र है, जहां सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं।
विधायक द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि ग्राम पुडू के बंग्लाभाठा में ग्रामवासियों के सहयोग से एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन 5 नवंबर 2024 को किया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा विरोध किया गया और धर्मांतरण की झूठी खबर फैलाकर क्षेत्र में अशांति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।
विधायक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि बाहरी तत्व धर्म के नाम पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इन तत्वों का विरोध करने वाले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को अनावश्यक रूप से पुलिस थाना में बैठाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।
विधायक श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला देते हुए, पुलिस से इस मामले में कठोर कदम उठाने और संबंधित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।