बेमौसम बारिश से बढ़ सकती है ठंडी की समय सीमा

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर-अनूपपुर क्षेत्र में अचानक मौसम परिवर्तन होने के कारण झमाझम बारिश देखने को मिली अभी कुछ दिनों पूर्व ऐसा लग रहा था कि अब ठंड समाप्ति है परंतु बेमौसम बारिश हो जाने के कारण 10 दिन और भी ठंड बढ़ सकती है माना जाए तो 15 फरवरी के बाद ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो जाती है जिसे बसंत मौसम कहते हैं बसंत मौसम ऐसा खुशनुमा मौसम होता है किस के दौरान ना अधिक ठंड ना अधिक गर्मी पड़ती है परंतु अचानक इस मौसम के मिजाज के परिवर्तन से बसंत ऋतु के प्रारंभ दिवस पर ही ठंडी बढ़ने के आसार अधिक हो चुके हैं और यह माना जा सकता है कि ठंड का मौसम फरवरी पूरा ले चलेगा। अमरकंटक में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम भी 18, 19 फरवरी को होना तय है और यह सा धार्मिक प्राकृतिक स्थल है जहां ग्रीष्म ऋतु में भी छांव तथा प्राकृतिक ठंड का आनंद लेने दार्शनिक पहुंचते हैं परंतु इस बार इससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार नर्मदा जन्मोत्सव में ठंड अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।