ग्राम पंचायत जैतपुर में हो रही कामों की अनदेखी
अमरेन्द्र पांडेय
शहडोल । ग्राम पंचायत जैतपुर के बस स्टैंड में पूर्व से बना सामुदायिक शौचालय जो 2016-17 से निर्माणधीन था वह अब जाकर 2018-19 में पूरा हुआ इसके बाद फिर दोबारा वहीं पर नए शौचालय के निर्माण करवाया जा रहा है और जिस ठेकेदार ने पूर्व में बने शौचालय का निर्माण करवाया था वही ठेकेदार इस शौचालय का निर्माण भी करवा रहा है आखिर क्या कारण है कि अब उस शौचालय का निर्माण पूरे साल भर में नहीं हुआ और दूसरा शौचालय का निर्माण होने जा रहा है.क्या वह शौचालय जर्जर हो चुका है उपयोग हीन हो गया है और वही ग्रामीण जनों के प्राकृतिक संसाधनों की आवश्यकता होने पर प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है फिर भी वह उन संसाधनों का उपयोग नहीं कर पाते जैसे रेत वही के ठेकेदारों को इन सब संसाधनों के लिए न किसी से अनुमति लेनी पड़ती है और ना ही किसी से पूछना पड़ता है यह अपना काम धड़ल्ले से करते आ रहें हैं।