जिले में यूरिया एवं डी.ए.पी. खाद की कोई कमी नहीं – कलेक्टर
राकेश सिंह
भोपाल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश लवानिया द्वारा बताया गया कि जिले में यूरिया एवं डी.ए.पी खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसान सहकारी समिति की दुकानों से उचित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि खाद खरीदे समय पर हितग्राही दुकानों में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखे तथा मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल के लिये पर्याप्त डी.ए.पी एवं यूरिया खाद उपलब्ध है तथा आगामी फसल के लिये भी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।