धुंध एवं कोहरे वाले मौसम में फॉग लाइटएवं हेड लाइट का करें प्रयोग यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर काटे वाहनों के चालान, नियमों का पालन करने की दी हिदायत
धुंध एवं कोहरे वाले मौसम में फॉग लाइटएवं हेड लाइट का करें प्रयोग
यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर काटे वाहनों के चालान, नियमों का पालन करने की दी हिदायत
कटनी।। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 22 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात पुलिस प्रभारी राहुल पाण्डेय ने जानकारी बताया कि अत्याधिक ठंड होनें से पड़ रहें कोहरे के कारण सड़क हादसों में कमी लाने के लिए मुख्य मार्गों सहित दुर्घटना स्थलों पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा से वाहन चलाने, आवश्यकता से अधिक सवारियां व सामान भरने सहित अनेक यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालन के लिए समझाइश की गई। यातायात प्रभारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा धुंध एवं कोहरे भरे मौसम को मद्देनजर रखते हुए वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 22 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करतें हुए 10हजार 5सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा ऐसे धुंध एवं कोहरे वाले मौसम में फॉग लाइट, हेड लाइट का प्रयोग करने की समझाइश दी गई एवं ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए इस लाइट की उपयोगिता से अवगत कराया गया। ठंड में कोहरा अधिक होने की वजह से सभी चालकों को दिन में भी हेड लाइट चालू कर के गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई।