घर का ताला तोड़कर उड़ाए थे 35 हजार के बर्तन, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
 उमरिया। जिले की पाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी सजन सिंह गोंड निवासी छोट तुम्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 सितंबर की शाम 5 से 8 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर कांसा व पीतल धातु के बर्तन चोरी कर लिए।
उमरिया। जिले की पाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी सजन सिंह गोंड निवासी छोट तुम्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 सितंबर की शाम 5 से 8 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर कांसा व पीतल धातु के बर्तन चोरी कर लिए।चोरी गए सामान में 6 नग पीतल की गुंडी, 1 नग पैना, 16 नग पीतल की दौरी, थाली, कटोरी, गिलास सहित अन्य बर्तन शामिल थे, जिनकी कुल कीमत करीब 35 हजार रुपये आंकी गई। मामले पर पुलिस ने धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान पुलिस ने संदेही रंजीत सिंह पिता दरियाब सिंह 28 वर्ष निवासी छोट तुम्मी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके कब्जे से चोरी गया समस्त सामान बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय पाली में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी कर उसे उमरिया जेल दाखिल किया गया।
इस पूरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक बेयन्त राणे, आरक्षक गौरव तिवारी तथा आरक्षक अमन गौतम की उल्लेखनीय भूमिका रही। पाली पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र के लोगों में संतोष की लहर है और ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की है।
                    
               
        
	             
                                             
                                                                    
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        