पमरे के कटनी होकर अब पुरी से ऋषिकेश के बीच चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

0

पमरे के कटनी होकर अब पुरी से ऋषिकेश के बीच चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

 

कटनी . कोरोना काल में बंद पड़ी जगन्नाथपुरी से चलकर हरिद्वार को जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस  27 जनवरी से पुरी से प्रारंभ हो चुकी है. इस बार यह ट्रेन हरिद्वार से आगे ऋषिकेश तक चलेगी.ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश को लंबी दूरी की नई रेल सेवाओं का तोहफा मिलने लगा है. इस माह तीस जनवरी से ऋषिकेश- जगन्नाथ पुरी तक संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का संचालन भी ऋषिकेश से शुरू होने जा रहा है.रेलवे ने कंलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी करने के साथ पंजीकरण भी शुरू कर दिए हैं. प्रतिदिन संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस 30 जनवरी से प्रात: 5.35 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होगी. यह एक्सप्रेस वीरभद्र, रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, दमोह, कटनी, शहडोल, बिलासपुर, रायगढ़, टाटानगर, भुवनेश्वर होते हुए पुरी पहुंचेगी.इसी तरह वापसी में इन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए गाड़ी संख्या 08477 उत्कल एक्सप्रेस रात्रि 9.50 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. 29 जनवरी की रात्रि कलिंगा उत्कल एक्स्प्रेस ऋषिकेश पहुंच जाएगी. इस रेल सेवा के शुरू होने से पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ धाम के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से सीधी रेल सेवा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed