कटनी जिला अस्पताल, विगढ़ तथा रीठी में वेक्सीनेशन ड्राय रन आज
♦ कटनी जिला अस्पताल, विगढ़ तथा रीठी में वेक्सीनेशन ड्राय रन आज
कटनी। सुनील यादव ॥ देश मे सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशिल्ड तथा भारत बायोटेक की कोवेक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति के साथ फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स को वेक्सीन देने की कवायद शुरू कर दी है। देश भर के 8 सौ जिलों में आज एक साथ टीकाकरण का मॉक ड्रिल अर्थात ड्राय रन किया जाएगा। ड्राय रन के लिए कटनी जिले में भी तैयारी की गई है आज 8 जनवरी शुक्रवार को जिले में शासकीय जिला अस्पताल सहित विजयराघवगढ़ तथा रीठी के मुख्य सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ड्राय रन अर्थात वेक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया जाएगा।
वेक्सिनेशन के पहले आज 8 जनवरी को कटनी जिले में भी ड्राय रन होगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय, विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल एवं रीठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन की पूरी तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक ड्राई रन के लिए तीनों स्वास्थ्य केन्द्र में 30-30 हेल्थ वर्कर्स को बुलाया गया है। ड्राई रन सुबह 9 बजे से होगा। कटनी में भी अगले 15 दिन में फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण शुरू हो सकता है।