45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का करवाए वैक्सीनेशन: कलेक्टर

0

कलेक्टर ने किया टीकाकरण महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बकहो के विभिन्न वैक्सीनेशन

सेंटरों का निरीक्षण

शहडोल। जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने रविवार को टीकाकरण महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बकहो के नगर पालिका परिषद वकहो, हाई स्कूल वकहो, ओपीएम स्पोट्र्स क्लब बकहो में किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका बकहो में 54, ओपीएम स्पोट्र्स क्लब में 112 तथा हाई स्कूल वकहो 32, 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। कलेक्टर ने टीकाकरण सेंटरों पर भी मास्क के का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार बुढार भरत सोनी को निर्देशित किया कि 45 वर्ष के ऊपर के इस क्षेत्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाए इसके लिए मायकिंग आदि कराएं तथा टीम लगाकर 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को बुलवाकर वैक्सीनेशन कराया जाए, वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर में आगंतुक कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष तथा परीक्षा कक्ष का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के पश्चात 30 मिनट व्यक्तियों को ऑब्जरवेशन में अनिवार्य रूम से रखा जाए तथा कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन सेंटर में मास्क का उपयोग एवं बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखकर बैठने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कराए हुए व्यक्तियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें समझाइश दी की टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर में पेयजल, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीकाकरण कराए हुए व्यक्तियों को 4 संदेश अवश्य दिए जाएं कि उन्हें कब आना है, अगला टीका कब लगना है तथा सामान्य बुखार आने पर कौन सी दवा इस्तेमाल करें एवं टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें।
गिरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा
जनपद पंचायत बुढ़ार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र गिरवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसवाही में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय 55 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया था कलेक्टर ने सचिव राकेश लक्षकार को निर्देशित किया कि 45 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य कराएं, इसके लिए घर-घर सूचना देकर उन्हें बुलवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में कम जगह को देखते हुए ग्राम पंचायत गिरवा में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। आगंतुक कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष तथा ऑब्जरवेशन कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पर्याप्त बैठने की व्यवस्था हो इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में चूंकि स्थान कम है इसलिए ग्राम पंचायत गिरवा में टीकाकरण कार्य कराया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना मास्क के आए व्यक्तियों को मास्क का वितरण किया तथा उन्हें समझाइश दी की आपका मास्क, आपकी सुरक्षा है तथा सामाजिक दूरी भी आवश्यक है। आप सभी घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकले तथा सामाजिक दूरी का पालन भी अवश्य करें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसवाही में आयोजित टीकाकरण महोत्सव वैक्सीनेशन में निरीक्षण के समय तक 104 व्यक्ति जो 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया था। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर को निर्देशित किया कि सेक्टर के अंतर्गत यदि 45 ग्राम पंचायत आती हैं तो टीकाकरण इस तरह आयोजित किया जाए कि हर ग्राम पंचायत के 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सके, इसके लिए ग्राम मुनादी एवं माईकिंग द्वारा सघन प्रचार प्रसार किया जाए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, नायब तहसीलदार जैतपुर चंद्र कुमार बट्टे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका सिंह, ग्राम पंचायत सचिव गिरवा राकेश लक्षकार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed