पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, स्वयं भी लगवाएं दूसरों को प्रेरित करें: श्री जगदीश देवड़ा सेवा भारती एवं झूलेलाल वेक्सीनेशन सेंटर में प्रभारी मंत्री ने किया लोगों से आव्हान
पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, स्वयं भी लगवाएं दूसरों को प्रेरित करें: श्री जगदीश देवड़ा
सेवा भारती एवं झूलेलाल वेक्सीनेशन सेंटर में प्रभारी मंत्री ने किया लोगों से आव्हान
कटनी। वयस्क व्यक्ति के लिए कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है। सरकार इसे मुफ्त दे रही है अब हम सब इसके प्रति स्वयं जागरूक हों तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने आज कटनी के दो वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन करते उक्त बात कही। श्री देवड़ा ने माधवनगर के झूलेलाल वेक्सीनेशन सेंटर तथा सेवा भारती द्वारा संचालित वैक्सीन केंद्र का अवलोकन किया साथ ही कटनी में वैक्सीन को लेकर जागरूकता की प्रशंसा की। पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल एवं विधायक श्री संदीप जयसवाल द्वारा में लोगों को वैक्सीन लगाने एवं भ्रम से दूर रहने के लिए आवाहन किया गया इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, शशांक श्रीवास्तव मण्डल ,अध्यक्ष वागीश आनंद, अभिषेक ताम्रकार, मनीष दुबे, दीपक टंडन सोनी,मृदुल द्विवेदी,अम्बरीश वर्मा, यज्ञदत मिश्रा,महेश शुक्ला,किरण जैन, सचिन तिवारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।