वनरक्षक भारती 22 किलोमीटर दौड़ में सिद्धांत पटेल हुए बेहोश
गिरीश राठौड़
अनूपपुर /फॉरेस्ट विभाग में वनरक्षक भर्ती के लिए आज जिला मुख्यालय अनूपपुर में फिजिकल टेस्ट मैं वनरक्षक दौड़ सहमतपुर तिराहा से पसला ढाबा तक लगभग 22 किलोमीटर की अप डाउन दौड़ रही जिसमें वनरक्षक दौड़ में सिद्धांत पटेल 22 किलोमीटर दौड़ने के उपरांत 9:30 बजे के लगभग बेहोश हो गया जिसकी प्राथमिक उपचार सीएससी बरबसपुर में प्रायमरी ट्रीटमेंट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी सोनी
द्वारा किया सिद्धांत पटेल को को ड्रिप डॉक्टर अशोक अवड़िया के द्वारा लगाकर प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के उपरांत एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है डॉक्टर ने बताया, कि वे अब नॉर्मल है। सी एच सी बरबसपुर में प्रायमरी ट्रीटमेंट के समय , भाईलाल पटेल, स्टाफनर्स हिमानी मकोनिया, सरिता तिवारी का सहयोग रहा।सिद्धांत पटेल के उपचार के समय फॉरेस्ट ऑफिसर भी उपस्थित रहे