श्री भूमि प्रकट शारदा माता प्राकट्य समारोह में होंगे विविध आयोजन

श्री भूमि प्रकट शारदा माता प्राकट्य समारोह में होंगे विविध आयोजन
कटनी।। श्री भूमि प्रकट शारदा माता का प्राकट्य समारोह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्री भूमि प्रकट शारदा माता का प्राकट्य समारोह एवं देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। आनंद के इस पावन अवसर पर माँ के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने हेतु सपरिवार आमंत्रित समिति द्वारा किया गया है कार्यक्रम जन्मोत्सव दोप. 12 बजे दर्पण,विशाल भंडार दोप. 1 बजे से 4 बजे तक,देवी जागरण रात्री 8 बजे से कल दिन बुधवार :- स्थान-श्री भूमि प्रकट शारदा माता मंदिर बरगवां में किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजक ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।