पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

शहडोल । भाजपा कार्यालय शहडोल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं समपर्ण निधि को लेकर बुधवार को बैठक आहूत की गई । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयसिंहनगर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी, समर्पण निधि के जिला प्रभारी दौलत मनवानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जागवानी, भाजपा जिला महामंत्री संतोष लोहानी एवं मनोज सिंह आर्मा मंचासीन रहे। सर्वप्रथम भारतमाता एवं भाजपा के पितृ पुरूषों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयंती पर आयोजित होन वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इसके साथ ही मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारियों की घोषणा भी की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष अभियान में उन लोगों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए, जिन्होंने कभी उनके साथ काम किया। उनकी यादों को संजोया जाए जो उनसे जुड़े कार्यों में सहयोगी रहे। इसमें जिला के सभी मंडलों में पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तायों को चिन्हित किया जाए, जिन्होंने अटल जी के कार्यकाल में उनके साथ मिलकर कार्य किया था अथवा किसी न किसी रूप से उनके संपर्क में रहे। उनके अनुभवों के वीडियो क्लिप तैयार किए जाएँ साथ ही उस समय की तस्वीरें एकत्र कर उनकी प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके साथ ही अटल जी से जुड़े चित्र, प्रंसग, भाषण उन से जुड़े अनुभव एवं अन्य सामग्री को एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अटल जी के कार्यकाल में उनके साथ किसी के अनुभव हो तो उनका साक्षात्कार लिया जाएगा। अटल जी के जीवन वृत्त पर संगोष्ठी, चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाए। जसिंहगनर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह ने भी उपस्थित जनों को सम्बांधित करते हुए कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़े ही हर्षाल्लास के साथ मनाना चाहिए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके द्वारा किए गए कार्यां को याद करना और उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धा होगी।
बैठक में समर्पण निधि के सम्बंध में समर्पण निधि के जिला प्रभारी दौलत मनवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन कार्यकर्ताओं के समर्पण से चलता है और कार्यकर्ता ही इस संगठन की पूंजी है। पार्टी के कार्यकर्ता जहां संगठन को मजबूत बनाने के लिये तन मन लगाकर कार्य करते है वहीं संगठन की गतिविधियों के संचालन के लिये धन भी समर्पित करते है। सभी मंडल अध्यक्ष इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष बूथों में पहुँचकर समर्पण निधि अपने कार्यकर्ता और समर्थकों से संकलित करें और इस बात का ध्यान रखे कि संकलन अच्छे व्यक्तियों से प्राप्त करना है। इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करना है। सोहागपुर एवं पपौंध मण्डलों द्वारा कार्य पूर्ण करने पर जिलाध्यक्ष श्रीमती चपरा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैठक में मंच संचालन मनोज सिंह आर्मां ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री संतोष लोहानी द्वारा किया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।