शासकीय कार्योलयों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों को किया गया वसंक्रमित।
शासकीय कार्योलयों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों को किया गया वसंक्रमित।
कटनी – नगर में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु नगर पालिक निगम कटनी की गठित सेनेटाईजर टीम द्वारा रोजाना नगर के विभिन्न स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित करनें के प्रयास किये जा रहे है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देषन में निगम की गठित टीम द्वारा आज प्रातः नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों इंदिरानगर बाल गंगाधर तिलक वार्ड पन्नामोड गली नंबर 1, जालपा देवी वार्ड, तिलक राष्टीय स्कूल के पास ,मसुरहा वार्ड की कुछ गलियों, स्टेट बेंक चौराहा, जिला चिकित्सालय एवं आस पास के संपूर्ण स्थल, गांधीद्वार, नई बस्ती सरस्वती स्कूल के पास एवं अन्य विभिन्न स्थलों, चांडक चौक, बस स्टेण्ड, आडिटोरियम परिसर, रैन बसेरा, पन्ना मोड, महावीर कॉलोनी, समदडिया कॉलोनी, गायत्री नगर, एन.के.जे थाना, कोतवाली थाना, नगर निगम कार्यालय कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित नगर के चारों प्रवेष मार्गो पर निर्मित चेकपोस्टों व आसपास के स्थलों को सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से स्थलों को विसंक्रमित किया गया।