महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में हुई वैदिक अन्त्याक्षरी, स्लोगन एवं योगासन प्रतियोगिता

0

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में हुई वैदिक अन्त्याक्षरी, स्लोगन एवं योगासन प्रतियोगिता

उमरियापान। महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के वेद विभाग के आचार्य एवं अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रभारी प्रो. उमाशंकर तिवारी  ने बताया कि  दिनांक 07.01.2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे वैदिक अन्त्याक्षरी, अपराह्न 2.30 बजे स्लोगन प्रतियोगिता एवं 3.30 बजे योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वैदिक अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में जलज शर्मा प्रथम, अरविन्द शर्मा द्वितीय, दुर्गा प्यासी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अनुराग गर्ग प्रथम, रविन्द्र कुशमयां द्वितीय, प्रिया पाठक तथा दीप्ति परोहा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगासन प्रतियोगिता में जलज शर्मा प्रथम, ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वितीय, दिव्यांश तिवारी तथा अनुराग पाण्डेय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विश्वविद्यालय प्रभारी प्रो. उमाशंकर तिवारी जी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों को अपना शत् प्रतिशत योगदान देना चाहिए, हार जीत तो लगी रहती है जो स्थान प्राप्त किये हैं, उनको बधाई तथा जो सफलता के सन्निकट पहुचें हैं वे और प्रयास करें तथा अगले कार्यक्रमांे में अपना स्थान सुनिश्चित करें। सांस्कृतिक सचिव श्रीमती माधुरी गर्ग, सह सांस्कृतिक सचिव ज्योति जाटव, सह सांस्कृतिक सचिव श्री राजेश शर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई दी है। प्रो. मानवेन्द्र पाण्डेय, डाॅ. शशि कुमार ओझा, अक्षय औदीच्य, मुकेश तिवारी, सीमान्त शर्मा, वैभव असाटी, डाॅ. आनन्द नन्दवानी, दीपक पाण्डेय, गौरव शर्मा के निर्णायकत्व में सभी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed