यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में लगाई गईं वाहन चैकिंग,व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन मालिक एवं चालको के विरुद्ध की गईं कार्यवाही

यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में लगाई गईं वाहन चैकिंग,व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन मालिक एवं चालको के विरुद्ध की गईं कार्यवाही
कटनी।। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में वाहन चैकिंग लगाई गई। चैकिंग दौरान एक मालवाहक पिकअप वाहन क्रमांक MP-19-GA-3980 मालवाहक वाहन चालक वाहन में शराब का सेवन कर,क्षमता से अधिक माल लोड कर परिवहन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन मालिक,चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय की कार्यवाही की गई । साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत निजी वाहन में लाल पीली बत्ती का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर मौके पर ही अवैध रूप से लगी लाल पीली लाइट को निकलवाया गया। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्वाइंटों में चैकिंग दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 43 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 20800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।