तीन मोटर सायकल सहित वाहन चोर गिरफ्तार

0

तीन मोटर सायकल सहित वाहन चोर गिरफ्तार


कटनी ॥ दिनांक 03.04.2021 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम केवलारी आवास कॉलोनी रोड़ के जंगल के पास संदिग्ध रामकुमार उर्फ भूरा पिता मुलई वर्मन उम्र 27 साल निवासी करेला थाना बरही को रोककर मोटर सायकिल के बारे में पूँछताछ करने पर संदिग्ध रामकुमार वर्मन बताया कि टीव्ही 0 एस 0 कम्पनी की लाल रंग की मोटर सायकिल जिसे वह चला रहा हैं उसे अतुल सिंह निवासी करेला थाना बरही के साथ मिलकर बांधवगढ़ ताला जिला उमरिया से तीन – चार माह पूर्व चोरी किये थे । उसके बाद मोटर सायकिल का नम्बर प्लेट एमपी 18 एम एम 5987 को निकालकर अपने घर में रख दिया हूं । माह फरवरी में अतुल ठाकुर का विवाद फारेस्ट वालों से हो गया था तब से वह से भाग गया है । दिनांक 20.12.2020 को मोटर सायकिल कमांक एमपी 53 एमएच 4806 सी.टी. 100 बजाज कंपनी की काले रंग की जगुआ मोड के पास से अकेले चोरी किया था ! दिनांक 19.02.2021 को मोटर सायकिल कमांक एमपी 21 एमपी 6456 को ग्राम कुआ थाना बरही से चोरी करना बताया । तीनों मोटर सायकिल चौकी क्षेत्र खितौली के ग्राम करेला निवासी रामकुमार उर्फ भूरा पिता मुलई वर्मन उम्र 27 साल निवासी करेला थाना बरही कें पास थी जिसे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा, तीनों मोटर सायकिलों की कीमत करीबन 230000 / – हैं चोरी का एक आरोपी अतुल सिंह घटना दिनांक से फरार हैं । सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची बरही के नेतृत्व में चौकी खितौली प्रभारी उप निरी 0 बालगोविन्द चतुर्वेदी . आर 0 328 आशीष पटैल , आर 0 कमांक 669 अंकित बड़गैया सैनिक कमांक 168 मोहन यादव की मोटर सायकिल चोर को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed