वाहन चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 5 लाख 40 हजार रूपए की 8 मोटर सायकल जब्त

वाहन चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 5 लाख 40 हजार रूपए की 8 मोटर सायकल जब्त
कटनी ॥ कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक युवक मोटर सायकल लिए गायत्री नगर पुलिया के बेचने की बात कर रहा है।जिस पर तत्काल पुलिस ने टीम रवाना की। जहा पुलिस ने विक्रम लुनिया पिता शिव प्रसाद लुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी छपरा थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा किया जिसे सुनकर पुलिस दंग रह गयी। विक्रम
ने पुलिस को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों से मोटर सायकल चोरी कर उसे अलग-अलग जगहों में छिपाकर रखता था और मौक़ा देखने पर उसे 5 से 6 हजार रुपए में बेच देता था। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर Honda Livo, CD Deluxe, Honda Deram Yoga TVS Apache, TVS Star City, Honda Livo,Honda Shine, Splendor 1-Smart
सहित कुल 8 नग दो पहिया वहान बरामद किया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी रोकने संदेहियों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदेहियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 30 से 35 वर्षीय युवक एक मोटर सायकल लिए गायत्री नगर पुलिया के पास बेचने की बात कर रहा है। सूचना पर मौके पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। जो मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति गायत्री नगर पुलिया के पास 1-Smart मोटर सायकल जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर MP21MG1233 लिखा था वाहन लिए मिला। संदेही से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्रम लुनिया पिता शिव प्रसाद लुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी छपरा थाना स्लीमनाबाद का होना बताया। मोटर सायकल के संबंध में पूछे जाने पर वाहन के कोई कागजात न होना और चोरी की मोटर सायकल होना बताया। उक्त वाहन की चोरी के संबंध में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध होना पाए जाने से आरोपी के कब्जे से वाहन को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ किए जाने पर 7 अन्य मोटर सायकल चोरी करके अपने घर छपरा में छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही में अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए कुल 8 मोटर सायकल Honda Livo.MP21MM 4811, CD Deluxe.MP21ME 3117, Honda Deram Yoga.MP21MD 7715, TVS Apache. MP21MH 2176, TVS Star City MP21MM 1651, Honda Livo. MP21MH 9816, Honda Shine-MP21MH 0660, Splendor 1-Smart.MP21MG 1233 कीमती 5 लाख 40 हजार की जप्त की गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना कोतवाली में वाहन चोरी के 4 प्रकरण, थाना माधवनगर में 1 प्रकरण लूट का एवं थाना स्लीमनाबाद में 4 प्रकरण लूट, मारपीट, चोरी व अवैध हथियार के पंजीबद्ध है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, अरूणपाल सिंह, रामचंद्र शुक्ला, बैजंती सिंह, कप्तान सिंह, विजय शंकर गिरी, सुनील सिंह, नीरज तिवारी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, अजय प्रताप, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद सेन, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मयंक सिंह, सोमनाथ कुर्मी की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।