शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था वाहन का उपयोग

0

आशीष नामदेव
बुढार। टी आई महेंद्र सिंह की तत्परता से बाइक चोरी का हुआ खुलाशा थाना अंतर्गत ग्राम सरईकापा से 20, अगस्त को अज्ञात चोर के द्वारा बाइक चोरी कर मौके से फरार हो गया था जिसकी शिकायत मिलने पर घटना दिनांक से आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी रही अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी भगवान दास मेहरा निवासी सरई कांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी हीरों एचएफ डीलक्स बाइक रजि. No. एम पी18एम,एम 5392 को 18,19 अगस्त की दरमियानी रात चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट अप. क्र.607/2020 धारा 457,380 ताहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखविर सूचना पर आरोपी दादू उर्फ खड़कू उर्फ योगेंद्र सिंह पिता वीरेंद्र सिंह के कब्जे से चोरी की गई मो. सा. कीमती 40, हजार – रु को बरामद किया गया आरोपी द्वारा चोरी की गई मोटर साईकल में फर्जी नंबर प्लेट लगाए पाया गया जिससे धारा 420,467,468,471 ताहि का इजाफा किया गया उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला,अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा एस मैथ्यू के निर्देशन में तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे एवं थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन की गई कार्यवाही में स उ नि. राघवेंद्र सिंह, प्र.आर. हरिकिशोर,आर. ज्ञानेंद्र, दिव्यप्रकाश, सनत गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed