देसी कट्टे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, रंगनाथ क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के प्रकरण में था आरोपी

देसी कट्टे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, रंगनाथ क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के प्रकरण में था आरोपी
कटनी।। विगत दिवस में थाना रंगनाथ क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के प्रकरण में फरार आरोपी अतुल वंशकार जिसके विरुद्ध अजाक थाने में प्रकरण पंजीबद्ध था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी रविवार की दोपहर में सन्यासी बाबा मंदिर के पीछे वारदात करने की फिराक में देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस लिए घूम रहा था जिसे रंगनाथ नगर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। मौके पर आयुध अधिनियम की कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी प्रधानारक्षक गोविंद, आरक्षक नवीन दत्त शुक्ला प्रधानारक्षक रामपाल बागड़ी, आरक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक अंकित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।